चिकन शूप बनाने
चिकन शूप भारत के सभी राज्यों में मिल जाता है, चिकन शूप हर जगहों पर प्रसिद्ध है
चिकन शूप हमारे शरीर में पौस्टिक आहार को बढाता है ,और हमारे शरीर को हिश्ट् पुस्ट रखता है ,इसके प्रतिदिन
उपयोग से हम काफी स्वस्थ रह सकते है |
चिकन शूप कैसे बनाया जाता है
चिकन शूप बनाने के लिए हम निम्नलिखित प्रकार का सामग्री उपयोग करते है इसको बनाने के लिए हम 250 ग्राम चिकन लेते है,और उसमे हम थोड़ा सा हल्दी पाउडर और थोड़ा सा नमक मिला देते है और इसे किसी कुकर में डालकर गैस पर चढ़ा देते है |
और उसमे 1 सिटी लगने देते है, फिर उसे 10 मिनट तक हलकी आंच पर पकने देते है|
अब हम इसमें अदरक पेस्ट ,लहसुन पेस्ट, धनिया पत्ता पेस्ट, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर, थोड़ा सा हींग,
धनिया पाउडर, कला मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर ,हरा मिर्च पेस्ट, कला नमक और सेंधा नमक
स्वादानुसार लेकर इसे एक बर्तन में मिला लेते है|
अब हमारा चिकन सूप तैयार हो गया है, अब इसे उपयोग करने के लिए किसी बर्तन में रख कर सर्व कर लेंगे
इस प्रकार से हमारा चिकन सूप तैयार हो चूका है | अब हम चिकन सूप को पिने के लिए इसे एक कटोरे में
निकल देते है , और हम इसका उपयोग करते है इसमें हम फ्राई किया हुआ चिकन भी दाल सकते है|
या फिर चाहे आप इसे वैसे भी पि सकते है|
इसे आप अपने घरो पर भी आसानी से किसी गेस्ट को भी बनाकर दे सकते है चिकन सूप हमारे शरीर के
लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इससे हम बहुत ही मजबूत और तंदुरुस्त रहते है|
और तो सबसे खास बात तो यह है की इससे हमारा स्वास्थ्य काफी मजबूत रहता है और मानव जीवन हमेसा
बरक़रार रहता है हमारे पास जो चिकन सूप बनाने का जानकारी था वो जानकारी हमने आपको इसमें बता दिया है
अब आप भी बनाये और इसका आनंद ले |
No comments:
Post a Comment