दालचीनी लाखो दुखो कि एक दवा
आज मै आप लोगो को दालचीनी से होने वाले फायेदे के बारे में
बताउंगी |
दालचीनी लगभग सभी कि रसोई में आसानी से मिल जाती है, यह खाने को टेस्टी बनाने के साथ- साथ हमारे हेल्थ को भी काफी बेहतर बनाता है | चलिए जानते है एक दालचीनी से हमलोग क्या-क्या बना सकते
है |
Dalchini ke faayde |
दालचीनी कितने प्रकार कि होती है |
दालचीनी चार प्रकार कि होती है , अब बारी- बारी से हमलोग
उसके फायेदे जानेगे |
1. सीलोन दालचीनी
2. इंडोनेशियन दालचीनी
3. वियतनामिज दालचीनी
4. कैसिया दालचीनी
इन चारो में से सीलोन दालचीनी को सबसे अच्छा माना जाता है | ये मंहगी होती है , पर स्वाद में चारो से बेहतर होती है | इसी वजह से लोग इसे ज्यदा
पसंद करते है |
एक शोध से पता चला है लगभग सभी मसालों कि तुलना में दालचीनी में एंटी- ऑक्सीडेंट ज्यदा मात्रा में पाया जाता है , यही वजह है कि इसमें हजारो रोगों से लड़ने कि क्षमता होती है |
एक शोध से पता चला है लगभग सभी मसालों कि तुलना में दालचीनी में एंटी- ऑक्सीडेंट ज्यदा मात्रा में पाया जाता है , यही वजह है कि इसमें हजारो रोगों से लड़ने कि क्षमता होती है |
फायदा
इसे डायबिटीज रोगी रोज अपने खाने में शामिल करे तो, यह उनके बॉडी में इंसुलिन को कम करता है |
मोटापा से छूटकारा दिलाने में भी काफी मदद करता है |
मोटापा कम करने के लिए दालचीनी को पिस कर पाउडर बना ले ,फिर रोज इसे एक स्पून गरम पानी के साथ ले , मात्र 15 दिनों में आपको मोटापे से छुटकारा मिल जाएगी |
कैंसर को ठीक करता है |
कैंसर को पूरी तरह से ठीक तो नहीं करता , लेकिन उसके कोशिका को बढ़ने से रोकता है ,यानी अगर किसी को कैंसर हो गया है तो उसे फैलने से रोकता है दालचीनी |
जब कैंसर रोगी दालचीनी पाउडर का सेवन करते है ,तो उनके बॉडी में जो भी कैंसर सेल होते है उनका ग्रोथ कम हो जाता है | धीरे-धीरे कैंसर सेल मरने लगते है ,काफी हद तक रोगी के हेल्थ को ठीक करता है | मतलब आप दवा के साथ-साथ दालचीनी का भी सेवन करेंगे तो जल्दी से ठीक होने कि संभावना है |
इसके अलावा यह बहुत सारे रोगो में हेल्प करता है |
- पेट और पाचन को ठीक करता है
- मस्तिष्क कि ग्रोथ को ठीक करता है
- ओरल हेल्थ को ठीक करता है
आप सभी दालचीनी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करे और बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट पाये,दालचीनी लाखो दुखो कि एक दवा है |
No comments:
Post a Comment